
Ambikapur News : एकांकी नाटक ” प्रायश्चित ” के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया…….
एकांकी नाटक ” प्रायश्चित ” के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया…….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सरगुजा द्वारा समागीय स्तरीय युवा उत्सव 2021-22 का आयोजन पी ० जी ० कॉलेज ग्राउण्ड के ऑडीटोरियम हॉल में एकांकी नाटक एवं अन्य विधाओं के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कला साहित्य एवं रंगमंच को समर्पित संस्था संस्कार भारती जिला सरगुजा ( छ 0 ग 0 ) के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव के निर्देशन में एकांकी नाटक की प्रस्तुति की गई ।
जिसमें एकांकी नाटक का शीर्षक ” प्रायश्चित ” कहानी का लेख संस्कार भारती जिला सरगुजा की सदस्य अनिता मंदिलवार ने किया। उक्त एकाकी नाटक ” प्रायश्चित ” को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संभागीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर टीम को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त एकांकी नाटक में संस्कार भारती जिला सरगुजा के कलाकार अनिता मंदिलवार , अर्चना पाठक , माधुरी जायसवाल , राज लक्ष्मी पाण्डेय , जी०एस०गील जी के अभिनय को दर्शकों ने सराहना की तथा तालियों से ऑडीटोरियम गुंज उठा । जिसके लिए संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने सभी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी कलाकारों को बहुत – बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।