
Surjpur News: जरूरतमंदों के बीच शिवानी महिला मंडल ने कंबल बांटा तो प्रबंधन ने ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की महाप्रबंधक को लोगों ने धन्यवाद दिया
जरूरतमंदों के बीच शिवानी महिला मंडल ने कंबल बांटा तो प्रबंधन ने ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की महाप्रबंधक को लोगों ने धन्यवाद दिया
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ बिश्रामपुर- जरूरतमंदों के बीच में गर्म कपड़े वितरण के बाद एसईसीएल बिश्रामपुर प्रबंधन ने विभिन्न स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की।
जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व ही एसईसीएल के स्वयंसेवी संस्था शिवानी महिला मंडल की अध्यक्षा ने कड़ाके की हड्डी तोड़ ठंड में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर रात्रि गुजारने वाले गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं अन्य गर्म कपड़े का वितरण किया था ।इसी दौरान गर्म कपड़े वितरण कर रहे एसईसीएल बिश्रामपुर ओ सी एम सहक्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक आर के तिवारी से अलाव जलाने की मांग की थी। श्री तिवारी ने इस आशय की जानकारी नव पदस्थ महाप्रबंधक अमित सक्सेना को दी। महाप्रबंधक सक्सेना ने तुरंत सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की निर्देश दिया। कार्मिक प्रबंधक आर के तिवारी ने अन्य कर्मचारियों के साथ बीते शाम विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की ।प्रबंधन द्वारा इस मानवीय कार्य के लिए लोगों ने महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया।