छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

CG : एनकीट किनारे मिली अज्ञात युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका

दुर्ग।  जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है। नगपुर चौकी अंतर्गत लिटिया-सिमरिया बॉर्डर के पास एनकीट के किनारे शनिवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिला। मृतका की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष आंकी जा रही है। शव बरामद होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

दरअसल जानकारी मिलते ही नगपुर पुलिस चौकी की टीम, एफएसएल अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से युवती का चप्पल भी मिला है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना स्थल पर ही उसकी हत्या की गई होगी। युवती के सिर और माथे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। एफएसएल की टीम वैज्ञानिक तरीके से सबूत इकट्ठा कर रही है, वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें।वहीं एसएसपी विजय अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मृतका की पहचान और हत्या के पीछे का कारण सामने आ सके। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Ravi

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!