
Surjpur News: भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बिश्रामपुर के द्वारा ग्राम रामनगर सेंट्रल बैंक के समीप निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में काफी संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।
शिविर में बिश्रामपुर मंडल से जुड़े आसपास के गांवों के मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में मुख्य रूप से सर्दी,खांसी, बुखार महिलाओं की समस्याओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर उनको स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए स्वयं एवं आसपास की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया सर्दी खासी वायरल से बचने के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एचएन चतुर्वेदी ने उपस्थित मरीजों को सलाह दी गई मास्क की नियमित उपयोग करें हाथों को साबुन से बार-बार धोने साथ ही जिनको कोरोना का टीका नहीं लगा है शीघ्र ही लगवाने की बात कही गई। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए बनायी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी साथ ही उनका लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया।पीएम मोदी गरीबों की बहुत चिंता करते हैं। पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से गरीब लोगों की नि:शुल्क जांच शिविर लगाकर गरीबों की सेवा की जा रही है।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक भटगांव रजनी त्रिपाठी, भीमसेन अग्रवाल, सत्यनारायण जायसवाल, ललित गोयल, रुकमणी सिंह , दीना यादव राजकिशोर चौधरी,डॉ सुशांत विश्वास, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, डॉ जितेंद्र पासवान, डॉ जय राम साहू, दिनेश यादव, ज्योति सिंह व अन्य उपस्थित रहे।











