
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक 3.15 करोड़ टीके लगाए गए
रायपुर : कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक 3.15 करोड़ टीके लगाए गए
18 वर्ष से अधिक के 96 प्रतिशत आबादी को पहला टीका और 63 प्रतिशत को दोनों टीके लगे
रायपुर. 4 जनवरी 2022प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (3 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 15 लाख 26 हजार 212 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक के 96 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और 63 प्रतिशत को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद 3 जनवरी को पहले ही दिन एक लाख 85 हजार 906 किशोरों का टीकाकरण किया गया है। प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के लिए लक्षित 11 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोना से बचाव का टीका पहले ही दिन लगाया गया। राज्य में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 89 लाख 41 हजार 014 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और एक करोड़ 23 लाख 99 हजार 292 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।
नगर पालिक निगम बीरगांव के नवनिर्वाचित पार्षदों को जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने शपथ दिलाई
नगर-पालिका जांजगीर-नैला, ग्राम तरौद और नरियारा के 1-1 वार्ड के चिन्हांकित क्षेत्र माईक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-20) 9 जनवरी को
प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों की टीकाकरण की अच्छी शुरूआत, पहले ही दिन कुल लक्ष्य के 11 प्रतिशत को लगाए गए टीके
बचाव ही सुरक्षा: कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन हो -मुख्यमंत्री बघेल