छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

कोविड के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने महत्वपूर्ण बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की

रायपुर : कोविड के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने महत्वपूर्ण बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

सतर्कता, सजगता और सभी आवश्यक तैयारियां करने पर जोर

अधिकारियों, आई.एम.ए, चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ प्रभारी मंत्री ने विचार-विमर्श किया

रायपुर 05 जनवरी 2022 कोविड के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम की दृष्टि से रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस, जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ कोरोना की वर्तमान व्यापक संक्रमण से निपटने के लिए प्रस्तावित कार्यो एवं प्रतिबंधों पर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ी में बनने वाली ‘रामायन‘ फिल्म निर्माण टीम के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात
प्रभारी मेंत्री ने रविन्द्र चौबे ने रायपुर जिले में किए गए तैयारियों का आडियो-वीडियों प्रदर्शन के माध्यम से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि रायपुर जिला प्रशासन ने पिछले दो वर्षो में कोविड से निपटने में कड़ी मेहनत की थी। वर्तमान में भी रायपुर जिला प्रशासन के साथ-साथ यहां के नागरिकों, स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना वालियंटर्स, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी एवं औद्योगिक संगठनों तथा मीडिया के सहयोग से इस जंग को जीतना है।
मुख्यमंत्री बघेल से धरमजयगढ़ के मितानिन एवं समन्वयकों के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
उन्होंने कहा चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में कोरोना का संक्रमण दर अधिक है लेकिन उसकी घातकता कम है। उन्होंने कहा इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन पूरी सतर्कता, सजगता और सभी आवश्यक तैयारी बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा राज्य शासन इस संबंध में पहले से ही सतर्क है तथा माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्य शासन द्वारा पहले से ही गाईडलाइन दिए गए है। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन से कहा कि कोरोना से निपटने के लिए किसी भी प्रकार की धन-राशि या बजट की कमी नहीं है, आवश्यकता पड़ने पर हर संभंव कार्य किए जाए।
नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दी 5 लाख 51 हजार की राशि
प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर लिया है कि कॉमर्शियल एक्टीविटिस पर प्रतिबंध अंतिम अस्त्र के रूप में ही लगाया जाएगा लेकिन सभी नागरिकों, व्यापारियों, संस्थाओं के लिए यह बेहद जरूरी है कि बाजार एवं अन्य सार्वजनिक भीड़-भाड वाले स्थलों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे तथा सेनिटाइजर का उपयोग करे। इसी तरह कोरोना गाईडलाइन का अनिवार्यतः रूप से पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोरोना का लक्षण होते ही तत्काल कोरोना की जांच कराया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेण्डर 2022 का किया विमोचन
बैठक में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह रायपुर जिले में 26 हजार 825 नागरिकों की कोरोना जांच की गई जिसमें 775 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिवी रेट 2.89 प्रतिशत् थी तथा दो लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई। उन्होंने कहा कि रायपुर जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों में टीकाकरण करने के साथ-साथ अधिक से अधिक नागरिकों के कोरोना टेस्ट पर व्यापक रूप से जोर दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन कम से कम 6 हजार कोरोना टेस्ट करने का है।
सीईओ ने ली कोविड नोडल अधिकारियों की बैठक
उन्होंने कहा रायपुर जिले में एम्स,मेडिकल कॉलेज सहित तीन डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर तथा 10 कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था है। जिले में कोरोना मरीजों के लिए 1482 बेड की व्यवस्था है। जिसमें से 336 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त, 1146 बेड ऑक्सीजन पाइपलाइन सपलाई युक्त है। 51 आई.सी.यू बेड, 95 एच.डी.यु, 100 वेंटिलेटर तथा 9 ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था है। इसके अलावा 86 निजी अस्पतालों में भी ईलाज का सुविधा है। वर्तमान में केवल 2 प्रतिशत् संक्रमित मरीज अस्पतालों में ईलाज करा रहे है। शेष मरीज होम आईसोलेशन के तहत चिकित्सा सुविधा ले रहे है।
उचित मूल्य दुकान हेतु इच्छुक संस्था 12 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
प्रभारी मंत्री के पूछे जाने पर कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखंड चिकित्सालयों में भी कोरोना बेड और ऑक्सीजन कंसट्रेटर की व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर निजी क्षेत्रों के चिकित्सकां की सहायता भी ली जाएगी। उन्होंने कहा होम आइसोलेशन के तहत अधिकांश मरीज ठीक होना चाहते है। इसके लिए 24 घंटे जारी रहने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है। ऐसे सभी मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ फोन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श भी प्रतिदिन नियमित रूप से दिया जाता है।
बिश्रामपुर डी ए वी पब्लिक स्कूल ज्ञानोदय मूकबाधित विद्यालय में विद्यार्थियों को हुआ टीकाकारण
चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में गंभीर मरीज नहीं आ रहे है। उनके सर्दी-खांसी और सामान्य लक्षण को देखते हुए ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉ विकास अग्रवाल ने टेस्टिंग पर जोर दिया तथा मेडिकल स्टोर सहित चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों की सहायता से जागरूकता बढ़ाने में जोर दिया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी और संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और कहा कि दुकानों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी कोरोना गाईडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने राज्य शासन तथा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कोरोना से निपटने के प्रयासों में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग देने की बात कही।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नगर पालिक निगम आयुक्त प्रभात मलिक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त कलेक्टर गोपाल वर्मा, ए.डी.एम एन.आर.साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती मीरा बघेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!