
डी० ए. वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर ने अपने नए चेयरमैन व क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना के सम्मान में स्वागत समारोह का किया आयोजन
डी० ए. वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर ने अपने नए चेयरमैन व क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना के सम्मान में स्वागत समारोह का किया आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ जानकारी के अनुसार डी० ए० वी पब्लिक स्कूल में आज विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं एसईसी एल. बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ. अमित सक्सेना व शिवानी महिला मंडल को अध्यक्ष श्रीमती आभा सक्सेना के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन सम्मानित किया।
Ambikapur News : प्लेसमेंट कैम्प स्थगित……..
इस अवसर पर डॉ. अमित सक्सेना , श्रीमती आभा सक्सेना शिवानी महिला विशिष्ट श्री पंगा राजू, एस.ओ. सिविल एवं अभिषेक जे. ई विश्रामपुर क्षेत्र का विद्यालय प्राचार्य व एम. आर. ओ. जोन आई वन आर जे के रेडडी आतिथ्य मंच पर आसीन थे ।विद्यालय के संगीत विभाग की ओर से आमंत्रित अतिथियों के सम्मान में सुमधुर स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
बेखौफ चोरों ने पुनः दस्तक दे दुकानों का ताला तोड़ा मोटर सायकल का चक्का निकली तो दूसरी दुकान से हजारों रू पार कर दी।
विद्यालय प्राचार्य श्री आर जे के रेड्डी ने अपने स्वागत उद्बोधन में आमांत्रेत अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विद्यालय अपने स्थापना काल से अद्यतन उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी सफलता की ऊंचाइयों को स्पर्श करता रहा है। विद्यालय के विकास में एस ई सी एल. विश्रामपुर का अमूल्य अपेक्षित सहयोग व्यक्त मिलता रहा है।
Ambikapur News : उदयपुर में उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित……
मुख्य अतिथि अमित सक्सेना ने अपने उदबोधन में कहा कि गुरुओं का स्थान हमेशा से सर्वोपरि रहा है और रहेगा | महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा सक्सेना कहा कि शाला परिवार बच्चो के चहुमुखी विकास के शतत सक्रिय रहता है शिक्षको के कठिन मेहनत से प्रति वर्ष डीएवी स्कूल अन्य विद्यालयों अव्वल रहता है ।संचालन अध्यापिका एल के दास ने किया। सामूहिक शांति पाठ के साथ आयोजन का समापन हुआ।
Ambikapur News : समस्त स्कूलों सहित परिवहन कार्यालय व चौपाटी को तत्काल बंद कर देना चाहिए – विनोद हर्ष












