
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
		
	
	
तारमिस्त्री परीक्षा 13 जनवरी से 16 जनवरी तक होगा
रायपुर : तारमिस्त्री परीक्षा 13 जनवरी से 16 जनवरी तक होगा
रायपुर 10 जनवरी 2022 तारमिस्त्री परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, माना रायपुर में आयोजित किया गया है। इसके लिए पात्र आवेदकों को प्रवेश पत्र एवं अपात्र आवेदकों की अस्वीकृति सूचना पत्र डाक द्वारा प्रेषित कर दी गई है। इसकी सूची कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, कार्यालय 246 आम बगीचा, सुंदर नगर रायपुर के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









