छत्तीसगढ़सूरजपुर

विश्रामपुर:टोल प्लाजा पर वाहन मालिकों से अभद्र व्यवहार से लोगों में काफी आक्रोश

रिपोर्टर गोपाल सिंह "विद्रोही"बिश्रामपुर

प्रदेश खबर रिपोर्टर बिश्रामपुर- पिछले 15 फरवरी से पूरे देश में टोल प्लाजा पर फास्टटैग लगने से सूरजपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पचीरा टोल प्लाजा पर भारी अव्यवस्था देखने को मिली रही है। टोल प्लाजा पर वाहन मालिकों से अभद्र व्यवहार से लोगों में काफी आक्रोश दिखने लगा है तो वही अधिवक्ताओं एवं तीस ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने टोल प्लाजा को ही नियम विरुद्ध बताकर इसे अन्यत्र हटाने की मांग की है

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM


जानकारी के अनुसार गत 15 फरवरी 2021 रविवार की रात्रि से देश के सभी टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई ने गत रविवार से टोल प्लाजा पर कैश लेने पर पाबंदी पूर्णत: लगाने का निर्देश दिया है। अब वाहनों से टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्ट टैग से ही देना होगा जिनके पास फास्टटैग नहीं होगा उन्हें दोगुनी रकम के रूप में टोल देना होगा। केंद्र सरकार ने वाहनों के लिए अनिवार्य फास्टटेग का समय सीमा 1 जनवरी 2021 से बढ़ाकर 15 फरवरी 2021 तक कर दी थी इससे पूर्व भी एनएचएआई ने पहले 1 जनवरी से टोल प्लाजा पर कैश लेने से बंद करने का फैसला सुनाया था इस तरह दो बार फस्टटेग का समय सीमा बढ़ाया गया परंतु इस बारपुना: किसी प्रकार का समय नहीं देते हुए गत 15 फरवरी से फास्टटैग लगाना अनिवार्यकरते हुए हर हाल में टोल का भुगतान करने का फैसला सुनाया जिससे 15 फरवरी 2021 दिन रविवार की रात 12:00 बजे से टोल प्लाजा पर तैनात टोल प्लाजा कर्मचारियों ने फास्ट टैग से टोल टैक्स लेना प्रारंभ कर दिया है परंतु टोल प्लाजा परअनुभवी कर्मचारियों की तैनाती न होने से हर रोज लंबी वाहनों की कतार खड़ी रहती है जिससे टोल प्लाजा कर्मचारियों एवं आम जनों में आए दिन विवाद होते रहना आम बात होती जा रही है


*पचिरा टोल प्लाजा पर हमेशा नेट की समस्या बनी रहती है वाहनों की लंबी लगी रहती है कतारे*
राष्ट्रीय राजमार्ग तिरालिस टोल पचीरा टोल प्लाजा पर हमेशा नेट बंद रहता है जिससे वाहनों की टोल प्लाजा कि दोनों तरफ लंबी लंबी कतारें लगी रहती है ।इस संबंध में जाम में फंसे एंटी करप्शन एवं एंटी क्राइम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह भामरा ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि 15 फरवरी को 1:12 मिनट पर अपनी वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 8308 फास्ट्रेक के माध्यम से सूरजपुर 2:15 दोपहर आते समयप्लाजा पर फास्टटैग काम करना बंद कर दिया 45 मिनट तक टोल प्लाजा के कर्मचारियों से विनती करते रहे कि आप जल्दी करो तो जवाब मिला कि आपका मोबाइल तो ठीक है लेकिन हमारा मशीन खराब है और इस तरह हमारे जैसे लोग दोनों तरफ वाहन मालिक वाहनों की कतारें में फंसे रहे इसी तरह इंटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष रामदास सिंह ,आकाश सोनी लालबहादुर यादव ,जिला औषधि संघ की अध्यक्ष विनोद अग्रवाल , सेन समाज का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ठाकुर गुड्डू ने कहा कि फास्टटैग का नियम लगाने से नहीं होगा ईमानदारी से नियम का पालन व फास्टटैग की जानकारी टोल प्लाजा पर तैनात ठेकेदार के गुर्गे की होनी चाहिए। इन लोगों ने कहा की रोड ट्रैक पर वाहनों की खड़ी तो कर दिया जाता है परंतु इमरजेंसी वाहनों को निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है इस पर प्रशासन को गौर करने की जरूरत है परेशान वाहन मालिकों ने तैनात टोल प्लाजा कर्मचारी का विवाद और परेशानियां आए दिन बढ़ती हुई जा रही है इस पर रोक लगाने हेतु इन लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि टोल प्लाजा पर हमेशा विवाद पैदा न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस की तैनाती आवश्यक करने की जरूरत है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)


*पचिरा टोल प्लाजा नियम विरुद्ध हटाने की मांग अधिवक्ताओं ने विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सचिव को लिखा पत्र*
इस संबंध में अधिवक्ता संजय भारत, बलराम शर्मा ,अशोक यादव, प्रदीप गर्ग, राजू दास, अवधेश शुक्ला, मनोहर सिंह उईके ,राजेंद्र प्रसाद यादव, मनजीत सिंह सोहेल, सर्वजीत जयसवाल ,कुमारी शालू अंसारी ने विधि सेवा प्राधिकरण सूरजपुर अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र लिखकर उक्त टोल प्लाजा को हटाने की मांग करते उल्लेख किया है कि भारत सरकार का राजपत्र कंडिका एक के बिलकुल खिलाफ है कंडिका में स्पष्ट लिखा गया है नगरीय निकाय से 10 किलोमीटर की दूरी तक किसी भी वाहन टैक्स वसूलना गैरकानूनी है टोल प्लाजा को अन्यत्र हटाया जाए
*पचीरा टोल प्लाजा के खिलाफ 30 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश*
इस संबंध में ग्राम पाचीरा, गिरवरगंज, केशव नगर, कुरुवा, गोरखनाथपुर, नैनपुर , तिलशिवा रामनगर, गोरखपुर ,बिश्रामपुर, सतपता,जयनगर,कुनजनगर हरा तिकरा ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने पचीरा टोल प्लाजा को अन्यत्र हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है नहीं हटाया जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है
*टोल प्लाजा के कर्मचारी नहीं करते हैं किसी से बदतमीजी -मैनेजर*
टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों का बचाव करते हुए ठेकेदार के मैनेजर नीरज जूरेल ने कहा कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है कभी कभार नेट न रहने से वाहन स्वामियों को फास्टटैग से भुगतान कराने में थोड़ा समय लगता है जो आम बात है ।वाहनों की कतारें थोड़े समय के लिए लगती है जो सामान्य बात है । हम सब 10 वर्षों से विभिन्न टोल प्लाजा पर काम करते हैं हमें इसके लिए बहुत प्रशिक्षित करने के बाद तैनात की जाती है नीरज जुरेल ने आगे बताया कि वाहन मालिको ने 50 प्रतिश फास्टटैग वाहनों में लगा लिया शेष जल्दी लगा । उधर इस विषय पर प्रतिक्रिया जानने पर जिला परिवहन अधिकारी अतुल असय्या ने कहा कि यह क्षेत्र मेरे विभाग का नहीं है एन एच का है जबकि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र कुमार शर्मा क्षेत्र में रहने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!