
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : बंदी के मृत्यु की होगी दाण्डिक जांच………
बंदी के मृत्यु की होगी दाण्डिक जांच………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर के विचाराधीन दण्डित बंदी सेवक राम बाबूलाल पिता देवचरण थाना दरिमा के पोड़ीखुर्द माझापारा निवासी बंदी को जेल चिकित्सक के परामर्श पर 20 जनवरी 2022 को रात्रि 11ः40 बजे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान 20 जनवरी 2022 को रात्रि 12ः48 बजे बंदी की मृत्यु हो गई।
उक्त प्रकरण की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर सी.एस. पैंकरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा घटना के संबंध में कोई व्यक्ति, व्यक्तियों के समूह, संघ, संस्था या संगठन को कोई जानकारी हो तो तथ्य को 14 फरवरी तक अपना पक्ष रख सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद दावा पर विचार नहीं किया जाएगा।