
युवा ठेकेदारी का अनुकरणीय पहल दशगात्र स्थल पर शेड लगाया।
युवा ठेकेदारी का अनुकरणीय पहल दशगात्र स्थल पर शेड लगाया
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी बिश्रामपुर– नगर के दो संवदनशील युवा ठेकेदारों ने दशगात्र स्थल पर शेड लगा कर किया प्रसंशनीय कार्य।
जानकारी के अनुसार नगर युवा प्रेमजीत सिंह ने युवा ठेकेदार अशोक अग्रवाल शोकी व रितेश जायसवाल से डीएवी स्कूल के समीप कर्म कांड स्थल पर दश गात्र के लिए सुनिश्चित की गई स्थान पर शेड निर्माण कार्य कराने का आग्रह किया था जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए शेड निर्माण कराया जिससे लोगो ने सराहना की । उल्लेखनीय है कि बिश्रामपुर में किसी कि मृत्यु के बाद दशगात्र करने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप लोगो ने ठंड,बरसात या चिलचिलाती धूम में लोगो को काफी दिक्कते होती थी जो अब समाप्त हो गया।
सीमांचल की बाल कविताओं का संग्रह बचपना का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विमोचन ।
बिश्रामपुर में भाजयुमो सूरजपुर की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया