
बिलासपुर: नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी मन्नु सारथी गिरफ्तार, रायगढ़ से बरामद हुई पीड़िता
बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र से नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी मन्नु सारथी को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर।
नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी मन्नु सारथी गिरफ्तार, खरसिया से बरामद हुई पीड़िता
बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र से नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण और बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खरसिया, जिला रायगढ़ से पीड़िता को बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थाना चकरभाठा में अपराध क्रमांक 120/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 87, 64(2)(एम), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी की पहचान मन्नु सारथी, पिता स्व. छोटेलाल सारथी, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 08 गोकुलगंज मोती सागरपारा सीतामणी, थाना कोतवाली, जिला कोरबा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार (एसीसीयू) और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू ने सायबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। टीम खरसिया रवाना हुई और वहाँ से पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उत्तम साहू, महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला कुजूर और आरक्षक रामकुमार बघेल की अहम भूमिका रही।