
Ambikapur News : लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न…..
लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न…..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// नेशनल लोक अदालत 12 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के सफल संचालन हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.बी. घोरे की अध्यक्षता में विगत 16 फरवरी को संबंधित विभाग के अधिकारियों, बैंक एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मोटर दुर्घटना दावा-प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों को चिन्हांकित करने तथा उनके शीघ्र निराकरण पर जोर दिया गया।
बैठक में बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा-138, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम संबंधी वाद, विद्युत एवं जल संबंधी देयक, पारिवारिक विवाद, भू-अधिग्रहण मामलों, राजस्व, दीवानी तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों को आपसी समझौते पर निपटाया जाएगा।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जनार्दन खर्रे सहित बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।