
परिजनों की फटकार से नाराज घर छोड़ी छात्रा रेल्वे स्टेशन से बरामद
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर-बीते दिवस डीएवी स्कूल की कक्षा नवमी में अध्ययनरत 13 वर्षीय बच्ची दिव्या शर्मा आत्मज दिनेश शर्मा निवासी पार्क कॉलोनी बिश्रामपुर कल सुबह स्कूल निकली थी जो समय से घर नहीं लौटी थी और न ही स्कूल पहुंची थी जिससे परिजन परेशान थे।कल देर शाम रेल्वे स्टेशन से बरामद की गई बताया जाता है की परिजनों ने फटकार लगाई थी मामूली बात पर घर छोड़ने परिजन काफी परेशान थे शाम रेल्वे स्टेशन में मिलने राहत की सांस ली।
चोरी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चौकी चेन्द्रा पुलिस की कार्यवाही।