
-प्रदेश खबर -बिश्रामपुर राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर नगर के श्याम कांप्लेक्स स्थित बालाजी मोबाइल पॉइंट एवं गुदरी गली स्थित सब्जी दुकान को सील किया
पिलखा उपतहसीदार अमित केरकेटा, थाना प्रभारी सुभाष कुजुर के नेतृत्व में बस स्टैंड में बिना वजह घूमने वाले 100 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ करवाई व जुर्माना वसूल किया गया । वाहन चालकों के खिलाफ साथ ही सूचना मिली की बालाजी मोबाइल सेंटर के संचालक एवं गुदरी बाजार स्थित सब्जी भंडार के संचालकों ने प्रशासन के गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकान चलाने वालेवाले दुकान संचालकों को फटकार लगाते हुए दुकान को सील कर दी ।गुदरी गली स्थित जया डेयरी नीड्स में कालातीत ब्रेड एवं खाद्य सामग्री ओने पौने दर पर बेचने की शिकायत के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। नायब तहसीलदार अमित केरकेटा एवं थाना प्रभारी सुभाष कुजुर इस संबंध में बताया कि डेयरी संचालक दुकान खोला ही नहीं इसलिए करवाई नहीं हुई जैसे ही खोलेगा कार्यवाही होगी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रबंध संपादक छत्तीसगढ़