
नगरपंचायत बिश्रामपुर की अंतिम दुकान का बोली 12.50 लाख रु पहुंची
बिश्रामपुर- जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर के कार्यालय सभा कक्ष भवन में बस स्टैंड शॉपिंग कॉन्प्लेक्स स्थित 16 दुकानों में से पूर्व में 15 दुकानों की नीलामी की जा चुकी थी शेष एक दुकान जो कि अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित दुकान क्रमांक 5 की पांचवी नीलामी सूचना उपरांत दुकान की नीलामी की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें कुल 6 बोलीकर्ताओं ने भाग लिया भाग लिया जिसमें उच्चतम बोलीकर्ता वेद प्रकाश सिंह निवासी जयनगर के द्वारा राशि 12.50 लाख रुपए में प्राप्त की ! नीलामी की कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव पार्षद गंगा रवि,संजीत यादव एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
फुटबॉल के रंग में डूबा बिश्रमपुर एकता फुटबॉल कप का आयोजन में उमड़ रहे है दर्शक