
फुटबॉल के रंग में डूबा बिश्रमपुर एकता फुटबॉल कप का आयोजन में उमड़ रहे है दर्शक
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -जिला फुटबॉल संघ सूरजपुर के द्वारा आयोजित एकता फुटबॉल कप का आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच स्पोर्ट्स क्लब बैकुंठपुर और सनराइज क्लब बिश्रामपुर के मध्य खेला गया विश्रामपुर ने बैकुंठपुर को 4_0से हराया वही दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्पोर्ट्स क्लब कनकपूर को एवम् कसल् गिरी के मध्य खेला गया जिसमे कसलगिरी 1-0 बिजयी रही। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कप्सरा क्लब और करमपुर क्लब के मध्य कल खेला जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि जिला फुटबॉल मैं मैच संघ द्वारा विश्रामपुर के एकता स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें खेल प्रेमियों की उपस्थिति ज्यादा देखने को मिल रही है
ड्रीम प्लान के साथ चौपाल पर रथ के साथ पहुंच रही है जिला पंचायत सदस्य मौके पर ही करती है समस्याओं का निदान