
नगर में सुपर सिक्स क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की धूम मची हुई है। युवा दर्शकों का खेल मैदान में हो रही है भीड़।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर:नगर पंचायत बिश्रामपुर कार्यालय के सामने स्थित मिनी स्टेडियम में पिछले 1 मार्च से राज्य स्तरीय सुपर सिक्स क्रिकेट टूर्नामेंट की धूम मची हुई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ गत 1 मार्च को भाजपा के वरिष्ठ नेता चरण सिंह अग्रवाल एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव ने किया था ।जिस का फाइनल मैच आगामी 13 मार्च को होगा ।सुपर सिक्स क्रिकेट टूर्नामेंट मे मध्यप्रदेश एवं प्रदेश के 32 टीमें भाग ले रही है। जिसमे जशपुर अंबिकापुर, भटगांवगांव ,चिरमिरी ,सिंगरौली, बिजूरी, बैकुंठपुर आदि क्षेत्रों की टीमें शामिल है। आयोजन खेल प्रेमी के संजय टंडन के मार्गदर्शन में राजेश केवट ,अविनाश सिंह, राजू यादव, सुमित ,साहिल यादव ,सुमित शर्मा, कासिम अली ,अविनाश सहवाल , रुपेश कुशवाहा , रवि चतुर्वेदी, गौहर खान आदि युवा खिलाड़ी हैं।
चार दोस्तों ने बाबा बैजनाथ धाम जा कर शादी – नौकरी की मांगी थी मन्नते 6 माह में ही हुई पूर्ण ।