छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

सेवा निवृत कर्मचारियों का विदाई समारोह।

सेवा निवृत कर्मचारियों का विदाई समारोह
भावुक हुए महाप्रबंधक कहा आप कंपनी के ताकत है आपकी भरपाई असंभव

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -आज ऑफीसर्स क्लब में आयोजित अपने 39अनुभवी कामगारों को विदाई देते हुए महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि हम बेहद दुखी है। आपको आज खोकर हमें व्यक्तिगत क्षति हुई है। आप जैसे अनुभवी लोग कंपनी में आने के बजाय जाने का सिलसिला निरंतर जारी है जो एसईसीएल परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। महाप्रबंधक ने कहा कि कोई भी जब कंपनी में पॉलिसी बनती है तो उसे अनुभवी अधिकारियों, श्रमिक नेताओं की आम सहमति से ही बनती है। यदि किसी आयोजन में परिवर्तन स्थानीय स्तर पर बनती है तो हम अवश्य करेंगे। परंतु बड़ा निर्णय श्रमिक नेता कंपनी स्तर पर सहमति बनाकर बना सकते हैं । महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि सेवानिवृत्त परिवार के सदस्य कंपनी और हमारी ताकत है। परिवार के सदस्य कमजोर होते है तो मुखिया कमजोर होता है। परिवार का मुखिया तभी मजबूत होता है जब उसके साथ परिवार के सदस्य रहते हैं। अकेला मुखिया कुछ भी नहीं कर सकता ।आप इतने अनुभवी परिवार के सदस्य है एक साथ कंपनी को छोड़कर जा रहे हैं इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। मैं हमेशा आपके साथ था हमेशा रहूंगा। यह बातें स्थानीय ऑफिसर क्लब में आयोजित सेवा निर्मित कर्मचारी समान समारोह में एसईसीएल बिश्रामपुर के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहीं। महाप्रबंधक ने कहा कि आपकी हर समस्या खासकर मेडिकल संबंधित समस्या को हम दूर करने का वचन देता हूं ।आपको इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। आप सीधे हमारे दफ्तर में आए ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

विश्रामपुर का फाइनल मुकाबला 11 मार्च को

आज एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र मे 3 माह में लगभग 39 कामगार सेवानिवृत्त हुए है जिसमें जमुना प्रसाद गुप्ता ,शिव बरन ,मनोहर लाल ,भीमसेन ,सागर ,बोधन राम, हरीश कुमार सिंह, हरिदेश कुमार सिंह, समीर कुमार हजारी, प्रेमसाय, रामप्रसाद, दिलीप कुमार मित्रा, अजीत कुमार ,जयकरण ,वीर सिंह, दिन बंधु ,शिवनाथ यादव ,अमित शाह, जगन्नाथ ,विजय प्रसाद, कलम साए, भूपेंद्र नौटियाल, अजय कुमार गिरी, कुलवंत सिंह, बलदेव प्रसाद, गौतम नंदी, सुदामा सिंह, शिव वचन, अब्दुल हैदर, ए के मिश्रा ,मधुवेंद्र कुमार,चेतनारायण,जोखन,राम सजीवन कूल कूल 38 कामगारों ने आज सेवा निर्वित हुए जिसे गमगीन माहौल में विदाई दी गई। इस अवसर पर श्रमिक नेता देवेंद्र मिश्रा, अमरजीत सिंह, सुजीत सिंह, पंकज गर्ग ,श्री जोहले डीके सिंह, ललन सोनी आदि श्रमिक नेताओं ने अपने साथियों को सुखमय जीवन की कामना की तो वही कार्मिक प्रबंधक आर के तिवारी ने मेडिकल सुविधाओं की जानकारी देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। स्वागत अभिनंदन क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सीसी नायर ने किया ।

संस्कृत विद्यामण्डलम् आगामी सत्र से शुरू करेगा चार विषयों में रोजगार मूलक डिप्लोमा पाठ्यक्रम

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!