धमतरी : डीएलआरसी की बैठक 22 मार्च को
वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय तिमाही (दिसम्बर 2021) की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आगामी 22 मार्च को कलेक्टर पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई है। लीड बैंक प्रबंधक पी.के. रॉय ने बताया कि उक्त बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें पिछली बैठक के कार्यवृत्त का अनुमोदन सहित वार्षिक साख योजना 2022-23 एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने सभी संबंधित बैंक प्रबंधकों तथा विभाग प्रमुखों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।