
लाजवंती सिनेमा घर में काश्मीर द फाइल्स फिल्म जल्द लगाने की मांग
बजरंग दल ने छवि गृह के संचालक को ज्ञापन सौंपा
अल्टीमेटम जल्द फिल्म लगाएं अन्यथा होगा आंदोलन।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर – बजरंग दल प्रखंड बिश्रामपुर ने लाजवंती सिनेमाघर टॉकीज में जाकर “कश्मीर द फाइल्स” फिल्म लगाने का मांग किया है
जानकारी के अनुसार ।बजरंग दल ने छवि गृह के संचालक से कहा कि लाजवंती सिनेमा छवि गृह में दूर- दूर से ग्रामीण अंचल के लोग आते परंतु इस फिल्म को न लगने से निराश हो कर फिल्म को देखने के लिए बहुत दूर-दूर जाते है,जिससे आम नागरिक को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।, बड़े – बड़े शहरों में टिकट का शुल्क भी काफी महंगा है।इसका कारण यह है कि विश्रामपुर में “कश्मीर द फाइल्स” फिल्म टॉकीज में नही लगाया गया है। आज बजरंग दल के द्वारा इस फ़िल्म को लगाने का मांग आप से को जा रही है,।लाजवंती टॉकीज के संचालक अनिल अग्रवाल ने इस फिल्म को दिनांक 18,03,2022 दिन शुक्रवार को लगाने का आश्वासन दिया है। बजरंग दल ने चेतावनी दी यदि यह फिल्म उक्त दिनांक को नही लगाया जाता है तो बजरंग दल इसका उग्र विरोध करेगा।जिसका जिम्मेदार खुद संचालक होगा। इस फिल्म की मांग करने वालों में बजरंग दल जिला-संयोजक सुजीत सिंह, प्रखंड – संयोजक प्रहलाद निषाद प्रखंड -सह संयोजक शुभम राजवाड़े,प्रखंड- संयोजक अंजीत राजपूत, गिरजाशंकर कसेर,भूपेंद्र राजवाड़े, गोपाल राजवाड़े,दीपक भारती,सुखनंदन भारती, बिट्टू भारती, दिनेश राजवाड़े,हेमंत राजवाड़े,घनश्याम राजवाड़े,प्रियांशु सोनी,राम राजवाड़े,परमेश्वर राजवाड़े,नीरज राजवाड़े,सोनू यादव, राहुल यादव,कान्हा यादव इत्यादि लोग शामिल थे। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म देशप्रेम और 1990 के कश्मीर की दर्द एक सच्ची घटना पर आधारित है। बजरंग दल ने लोगो से अनुरोध किया है कि इस फिल्म को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आयें।
मुख्यमंत्री से राज्य शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात