रायगढ़ : प्राकृतिक आपदा से दो लोगों की असामायिक मृत्यु पर वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत
अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत दो लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन पश्चात एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम-जलडेगा निवासी मनोज सिंह नाग की 3 जनवरी 2020 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी आरती नाग को 4 लाख रुपये तथा ग्राम शेरबन (दर्रीडीह)के धनाराम की 8 सितम्बर 2021 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी बसंती राठिया को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।