
Ambikapur News : महामहीम राज्यपाल अनुसूईया उइके को लंबित महंगाई भत्ता एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ – आनंद यादव जिलाध्यक्ष सरगुजा……….
महामहीम राज्यपाल अनुसूईया उइके को लंबित महंगाई भत्ता एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ – आनंद यादव जिलाध्यक्ष सरगुजा……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आज छत्त्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में महामहीम अनुसूईया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को सरगुजा प्रवास के दौरान सर्कीट हाउस अम्बिकापुर में संघ के एकप्रतिनिधि मण्डल द्वारा सौजन्य भेंट कर संगठन के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत कर्मचारियों के महंगाई भता एवं अन्य मांगों के संबंध में दस बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उल्लेख किया गया है कि संगठन द्वारा पूर्व में अम्बिकापुर प्रवास के दौरान कर्मचारियों के समस्यााओं के संबंध में मांग पत्र दिया गया था किन्तु उक्त मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण पुनः संगठन के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें राज्य के कर्मचारियों के 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) में वृद्धि करते हुए केन्द्र के महंगाई भत्ता (डीए) 34 प्रतिशत के अनुसार भुगतान किया जावे। जिसमें शेष 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रत्येक कर्मचारियों को प्रतिमाह नुकसान हो रहा है, सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान, सातवें वेतमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता, कांग्रेस के द्वारा घोषणा पत्र के अनुसार 4 पदोन्नति वेतनमान, लिपिक वर्गीय कर्मचारी एवं अन्य संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग में कार्यरत संविदा कलेक्टर दर पर कर्मचारियों को नियमित करने, माननीय न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी के नियमितिकरण करने हेतु शासन स्तर से आदेश शीघ्र जारी कराई जावे, कर्मचारियों के चिकित्सकीय मेडिकल बिलों का भुगतान मंत्रालय स्तर के समिति के पास कार्योत्तर स्वीकृति हेतु काफी समय से लंबित रखा जा रहा है। समय सीमा में स्वीकृति कर भेजने हेतु आदेशित किया जावे, स्वास्थ्य विभाग सरगुजा द्वारा 621 नियमित नवीन पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
उक्त भर्ती में मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग के कई वर्षों से कार्यरत् संविदा/कलेक्टर दर के कर्मचारियों को उक्त रिक्त पद पर अनुभव का लाभ देते हुए नियमितिकरण की कार्यवाही शीघ्र की जावे, संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं रायपुर द्वारा सरगुजा संभाग के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ लिपिक कर्मचारियों की पदोन्नति कई वर्षों से लंबित रखा गया है। पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र कराई जावे। चर्चा के दौरान महामहीम राज्यपाल अनुसूईया ने सभी मांगों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया गया। जिस पर संगठन द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय संघ के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, उपाध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता, सुधीर राणा, अम्बिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष दुबे, सचिव संजय यादव, राकेश पुरी, अम्बिकापुर तहसील अध्यक्ष शोभनाथ राम व्यास आदि उपस्थित थे।