
नगर पंचायत बिश्रामपुर के अधिकारी ,कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों ने स्वक्षता रैली निकली
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर।नगर पंचायत बिश्रामपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी हेतु निकाय के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों एवं समूह की स्वच्छता दीदियों के द्वारा स्वच्छता रैली के माध्यम से नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु स्वच्छता दीदियों को प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान पृथक पृथक घरों से निकलने वाले कचर को देने की समझाइश के साथ-साथ वार्डों में गंदगी न फैला जाने का संदेश दिया जा रहा है साथ ही लोगों को गूगल एप स्टोर से ऐप वोट फॉर योर सिटी 2022 डाउनलोड कर उसमें अपने शहर को फीडबैक देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपने शहर को नंबर वन बनाने की अपील भी की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के पार्षद रविशंकर बउवा, सुश्री भावना सिंह नेताम, श्रीमती उर्मिला केरकेट्टा श्रीमती मालती तिग्गा, संजीत यादव , जयप्रकाश यादव ,सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का,उप अभियंता तरंग मित्तल ,अरविंद यादव, आकाश आडिल ,आकाश सिन्हा अरविंद सोनी, शशी शर्मा अब्दुल हैदर समूह के अध्यक्ष श्रीमती भारती गुप्ता एवं स्वच्छता स्वच्छता दीदीया शामिल थे।