कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर सरगुजा रेंज रतन लाल डांगी कोरबा प्रवास का द्वितीय दिवस पर व्यस्थतम रहा शेड्यूल…

गुरुबक्श सिंह संधु/कोरबा :- पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर एवं सरगुजा रेंज रतनलाल डांगी का दो दिवसीय प्रवास रहा। प्रवास के दौरान रविवार की सुबह पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, रामगोपाल करियारे, खोमन लाल सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 06 से 08 बजे तक पुलिस लाइन कोरबा में “योगाभ्यास” कार्यक्रम में उनके द्वारा कोरबा पुलिस परिवार के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित 500 से अधिक सदस्यों को तंदुरस्त और ऊर्जावान बनाये रखने योगा और व्यायाम के विभिन्न आसनों का अभ्यास उनके द्वारा कराया गया। ततपश्चात “स्पंदन कार्यक्रम” के दौरान पुलिस लाइन कोरबा में पुलिस स्टाफ का कुशल क्षेम जानकर उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक और अन्य समस्याओं को सुनकर उन्हें शीघ्र दूर करने हेतु आश्वासन दिए।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

इसके पश्चात सुबह 10:00 बजे सीनियर क्लब कोरबा में “छत्तीसगढ़ ताइकाण्डो संघ एवं ताइकाण्डो एसोसिएशन कोरबा” एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा विशेष रूप से आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस महानिरीक्षक को “ब्लैक बेल्ट” से सम्मानित कर उन्हेंताइकांडों में “ब्लेक बेल्ट के खिताब” से नवाजा गया।
इसके पश्चात थाना दर्री का निरीक्षण किये,टर्न आउट बेहतर पाए जाने वाले जवानों को उनके द्वारा इनाम दिए जाने की घोषणा की गई। जिसमें उप निरीक्षक अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक संतोष टांडी, महिला प्रधान आरक्षक सावित्री राज,आरक्षक धन्नू निर्मलकर, गजेंद्र राजवाड़े को उनके अच्छे वेश भूषा हेतु इनाम दिए जाने घोषित किये और जरूरत मंद 50 लोगों को रोड सेफ्टी का ध्यान रखने व वाहन चालन के समय जोखिम से बचने हेतु हिदायत देते हुए हेलमेट का वितरण किये।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

इस दौरान उन्होंने थाना बांकी मोंगरा में जरूरत मंद 50 लोगों को हेलमेट वितरण किये और अपराध के प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण और अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के विशेष दिशा निर्देश पर “मिशन सिक्योर सिटी अभियान” के तहत लगाई गई CCTV कैमेरा के सेंट्रल कमांड रूम का उद्घाटन किये। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किये ताकि थाने में क्षेत्र में छायादार और फलदार वृक्ष के साथ साथ शुद्ध आक्सिजन भी मिल सके।

ततपश्चात प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित” डिजिटाइजेशन की चुनौतियाँ एवं पुलिस-प्रेस व पब्लिक की भूमिका” विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिए। उन्होंने इस विषय पर विस्तृत व्याख्यान और उद्बोधन दिए। इस अवसर पर जिले के नव पदस्थ पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा भी प्रेस, मीडिया और गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित किये और कोरबा में बेहतर कानून व्यवस्था, अपराध का प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के सम्बंध में अपने पक्ष रखे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

प्रदेश ख़बर

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!