
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : दावा-आपति आमंत्रित………
दावा-आपति आमंत्रित………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के सहायक संचालक ने बताया है 22 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे नगर पंचायत भवन लखनपुर में शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 (1) के तहत जानकारी ली जाएगी। किसी भी व्यक्ति को लखनपुर विकास योजना के संबंध में आपति अथवा सुझाव देना हो तो वे इस दिन निर्धारित अवधि में आपति या सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।