
सियासत की बुलडोजर या साजिश: दीपक श्रीवास
रायपुर प्रेस वार्ता में सियासत की बुलडोजर या साजिश ने बताया कि इस तरफ से देश में अराजकता असहिष्णुता फैला या जा रहा है हिंसा की घटनाएं होती जा रही है उसके तत्कालीन बाद बुलडोजर का वार हैजनता हैं लाचार और चुप्पी सादी सरकार जैसे आपने खुद ही मुजरिम तय किये। खुद ही सजा दिया। बुलडोजर चढ़ा दिया। वैसे ही सब आपस में हिसाब किताब करने लगे तो सोचिये देश में कैसी अराजकता फैलेगी। जो ताकत वाला होगा वो बुलडोजर चढ़ा देगा। जो शिखंडी होगा बुलडोजर के नीचे आता जायेगा। कुचला जायेगा। आप सरकार हैं। आपने कानून बहाली की कसमें खाई हैं। कानून का पालन कीजिये। बुलडोजर चढ़ाने के लिए कोर्ट से आदेश लाइये। देश की व्यवस्था को बुल्डोज मत कीजिये। दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने हैं। सियासी समीकरण बिठाने के लिए ऐसे माहौल बनाने की जरूरत नहीं। इससे घाटा आपका ही होगा। दिल्ली की तासीर अलग है। इसको समझिये। देश में आज का सियासत का दौर बुलडोजर पर आकर टिका हुआ है जो देश में है भ्रम राजनीत धर्म को बांटने की राजनीति जिस तरह से आज स्वास्थ सुविधा और शिक्षा की व्यवस्था रोजगार की व्यवस्था महंगाई की व्यवस्था करनी चाहिए वही धर्म की राजनीति करके युवाओं के हाथ में तमंचा और तलवार भेजने के लिए सरकार के कुछ नुमाइंदे जिस तरह से अनदेखा कर देश में धर्म के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है इससे विकास का प्रारूप समझ नहीं आ रहा है कि हमें रोजगार की जरूरत है महंगाई से निपटने की जरूरत है देश को मजबूत करने की जरूरत है अर्थव्यवस्था की कमर टूट चुकी पेट्रोल डीजल सीएनजी पीएनजी गैस और खाने-पीने की सामग्री दवाई सारे महंगाई के उच्चतम दर पर पहुंच गया लेकिन देश में एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश किया जा रहा है जिसमें राजनीतिक सभी करण बैठाकर देश के भाईचारे का औखड़ अखंडता भाईचारे में खलल डालने की कोशिश की जा रही है यह देश की आवश्यकता फैलाने की कोशिश की जा रही है इससे देश को नहीं रोका गया तो आपस में विद्रोह कर हम देश की उन्नति प्रगति को बाधक बनने के लिए अपनी आवाज को सरकार के तक पहुंचाने का कोशिश करेंगे देश में एकता और अखंडता भाईचारे का रिश्ता हिंदू-मुस्लिम तहजीब गंगा जमुना का तहजीब जो सदियों से चला आ रहा है उस में खलल डालने वालों को देश का कानून व्यवस्था अपने तरफ सेचलाने का कोशिश और गरीब लोगों को जिस तरह से दिल्ली में एमसीडी की 15 साल से सरकार भी है और सरकार में एमसीडी भाजपा की है उसके बाद जहांगीरपुरी में तत्कालीन विवाद होने के बाद जो तत्परता से बुलडोजर चलाया गया उसमें गरीबों को डीडीए द्वारा दिया गया पट्टा दिखाने के बाद पहले से कोई नोटिश नहीं बिनाआदेश जल्दी बाजी उनको सामान हटाने का भी टाइम ना देकर बुलडोजर चलाया गया यह क्षति गरीबों के पेट पर वार है सरकार यूपी ,मध्यप्रदेश के तर्ज पर दिल्ली में भी बुलडोजर देश की जनता के साथ धोखा भरम झूठ की राजनीति फैलाकर जात पात में बांटने वाली समीकरण को बंद होना चाहिए और इसके खिलाफ सबको खड़ा होकर आत्मनिर्भर बन देश की उस सरकार से जवाब पूछनी चाहिए जो सत्ता के लिए कुछ भी करते हैं