
सुकमा : दोरनापाल पीडीएस दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित
दोरनापाल स्थिति उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 612010062 के संचालन के लिए इच्छुक संस्थाओं से आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोण्टा में कार्यालयीन समय में आमंत्रित किया गया है। दुकान संचालन के लिए नगर पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, अन्य सहकारी समितियां को अधिकृत संस्था में शामिल किया गया है। जिसमें नगर पंचायत के क्षेत्र के लिए जारी दिशा निर्देशों में दुकान संचालन की स्थिति में नगर पंचायत को स्वयं दुकान संचालन करना होगा अर्थात् किसी निजी व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया जा सकेगा। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति को सेल्समेन के पद पर नगर पंचायत अनुमोदन पश्चात रखा जाना अनिवार्य होगा। वहीं महिला स्व-सहायता समूह के लिए जारी दिशा निर्देशों में समूह का पंजीयन, इलेक्ट्रानिक कांटा टेबलेट एवं एक माह के खाद्यान्न एवं केरोसिन के डीडी के लिए समूह के खाते में पर्याप्त धन राशि जमा होना अनिवार्य है। समूह द्वारा विक्रेता के पद पर शिक्षित बेरोजगार महिला को रखना अनिवार्य है।