
जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ
जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ
जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ
अम्बिकापुर 17 जनवरी 2023/ जल जीवन मिशन अन्तर्गत भारत सरकार से चयनित मुख्य संसाधन केन्द्र, एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अम्बिकापुर के समन्वय में समुदाय स्तरीय हितग्राहियों का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में उदयपुर प्रखंड के 60 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अम्बिकापुर, सहायक अभियंता एवं सचिव ए.सी.ई. संस्था द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय है और सभी प्रतिभागी 4 दिन प्रशिक्षण यहीं रहकर जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी हासिल करेंगे। जल जीवन मिशन तहत हर-घर जल क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी गांव में पाइप जलापूर्ति के माध्यम से हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। हर-घर जल उपलब्ध कराने का कार्य शासन की जिम्मेदारी है, पर नल-जल योजना का संचालन, रख-रखाव समुदाय व पानी समिति की जिम्मेदारी होगी। प्रशिक्षण के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
कार्यपालन अभियंता ने अपने संबोधन में कहा कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत पूरे जिले के ग्रामीणों के घरों में नल-जल योजना उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। साथ ही आपका क्षमता वर्धन इस विषय पर किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से 4 दिवसीय प्रशिक्षण में सजगतापूर्वक भाग लेने की बात कही।
इन चार दिनो में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन, मिशन के विभिन्न घटक, मिशन के परिचय, सामुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना बनाना, जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, जल संचय, हर-घर जल घोषणा प्रोटोकॉल आदि पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी इन 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्राहियों का क्षमता वर्धन करना है। प्रशिक्षण क्लास रूम के साथ-साथ प्रेजेंटेशन, ऑडियो-वीडियो, खेल-कूद के माध्यम से प्रतिभागियों की भागीदारी में किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान तीसरा दिन पूर्णतः क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी दी जाएगी।