
मोदी की योजनाओं को हर घर तक ले जाएं : रमन सिंह
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज की देश की विचारधारा के और हमारी पार्टी की विचारधारा में देखा जाए तो ऋषि मुनियों के ज्ञान की आध्यात्मिक विचारधारा स्थापित हो रही है। अंत्योदय की कल्पना श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के द्वारा लायी गई है। अंतिम छोर तक अंतिम व्यक्ति तक हर प्रकार की सुविधा हो। आज कोरोना का समय काल खंड को देखना चाहिए कि कैसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों को वैक्सीन निःशुल्क लगाया है। 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के घर में बिजली देने के काम, प्रधानमंत्री आवास योजना, देश की आस्था का विषय हो, राम मंदिर, चारधाम, उज्जैन महाकाल लोक आदि, यही अंत्योदय की परिभाषा है। आज वनवासी क्षेत्र में 12 जातियों को नोटिफाई करने का काम किया है, वो नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। जिससे लाखों वनवासियों को उसका लाभ मिलेगा। 2003 के पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना शिथिल थी। भाजपा सरकार के 15 साल में 28000 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क बनी है। एक रुपये चावल की शुरुवात हमारी सरकार ने देश भर में पहली सरकार ने किया था। साथ ही साथ नमक देने की भी योजना बनाई।जिससे 70 लाख परिवारों को फायदा होता था। धीरे धीरे पीढ़ी बदलती है। युवा मोर्चा से शुरुवात करते हुए मुख्यमंत्री का सफर तय किया। यह सब भाजपा की सोच है जो एक आम इंसान को कैसे यहाँ तक पहुँचाया है। मैं इसलिए आपसे कह रहा हूं कि आप बहुत भाग्यशाली हैं जो आप इस पार्टी संगठन से जुड़े हैं।
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि का सकारात्मक रूप से उपयोग करते हुए जनता तक अपनी बात रखना है। कांग्रेस सरकार के 36 वादों को लेकर के गांवों तक उनकी विफलता को पहुँचा सकते है। गांव में गोठानों की वास्तविक स्थिति भी जनता तक पहुँचाना भी हमारी प्राथमिकता है। बूथ स्तर में जितना हम मजबूत रहेंगे, उतना हमे लाभदायक रहेगा। अंत्योदय की भावना के तहत, कमजोर व्यक्ति जिनको सहायता की जरूरत होती है, उस अंतिम इंसान तक केंद्र की योजना पहुँचना चाहिए। हमारी युवा पीढ़ी उद्यमी कैसे बन सकती है, उस दिशा में कैसे जाए, हमारी केंद्र सरकार ने वैसी योजनाएं बनाई हैं, उनका प्रसार करें।












