
ब्रेकिंग न्यूज़
लातेहार : महुआडांड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को कांड संख्या 42/19 के प्राथमिक अभियुक्त राहुल कुमार को लातेहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Latehar
लातेहार बाजार से फरार यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
***मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर लातेहार**
लातेहार : महुआडांड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को कांड संख्या 42/19 के प्राथमिकLatehar अभियुक्त राहुल कुमार को लातेहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में पुअनि रविंद्र महली ने बताया कि महुआडांड़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला वर्ष 2019 में चंदवा थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार(24) पिता उदय साव पर यौन शोषण करने एवं एसटी एससी मामले के तहत थाना में मामला दर्ज कराया था।
जिसपर कांड संख्या 42/2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। अभियुक्त उसी वक़्त से फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को लातेहार बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।