
पीएम मोदी सुशासन की संस्था : नकवी
पीएम मोदी सुशासन की संस्था : नकवी
नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुशासन की “संस्था” और “समावेशी विकास के मिशन” पर एक व्यक्ति के रूप में सराहा।
“मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी” पुस्तक के विमोचन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, नकवी ने कहा कि मोदी ने अपने परिश्रम और बिना तुष्टिकरण के सशक्तिकरण के दृढ़ संकल्प के माध्यम से “मोदी कोसने वाली ब्रिगेड” की “राजनीतिक असहिष्णुता और भय” को हराया है।
सुशासन और समावेशी विकास के उनके मिशन ने वैश्विक विश्वसनीयता हासिल की है, नकवी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री सहित सरकार के प्रमुख के रूप में अपने 20 से अधिक वर्षों में विकास को सम्मान के साथ भारत की राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा बनाया है।
विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए नकवी ने कहा कि मोदी ने उनकी वोट हथियाने की राजनीतिक रणनीति को तोड़ दिया है।
जनता के विश्वास से मोदी ने जाति और समुदाय की बाधा को तोड़कर आम आदमी को देश की तरक्की और समृद्धि में भागीदार बनाया है.
पुस्तक का विमोचन यहां उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया।