
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अनुपम खेर का बड़ा बयान, 5 लाख रुपए देने का किया वादा
बॉलीवुड के शानदार कलाकरों में से एक अनुपम खेर फिलहाल सुर्खियों में छा गए हैं। अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर उन्होंने एक ऐसी बात कही है जिसके बाद हर जगह उनकी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि बीते साल अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। इसके बाद अनुपम खेर साउथ की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भी नजर आए थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, आज अनुपम खेर ने दिल्ली में आयोजित ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉन्क्लेव कार्यक्रम में हिस्सा लिया और यहां उन्होंने कश्मीरी लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाने की बात भी की।
अनुपम खेर ने कहा- मैं कश्मीरी पंडितो को 5 लाख रुपए दूंगा
आपको बता दें कि दिल्ली के ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉन्क्लेव में अनुपम खेर ने अपनी ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को दिखाया गया है। हमने बहुत कुछ कमाया है। हम अक्सर उन विदेशी संगठनों को दान देते हैं जो पहले से ही समृद्ध हैं। अब अपनों को दान देना जरूरी है। मैं कश्मीरी पंडितों को 5 लाख रुपये देने का वादा करता हूं।
फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने पर दिया था ऐसा जवाब
इससे पहले अनुपम खेर ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए ट्विटर पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसके बाद से वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए थे। दरअसल कुछ समय पहले गोवा में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में जूरी ने एक ऐसा बयान दिया था जिसे लेकर इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था। दरअसल जूरी ने बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा और वल्गर मूवी कहा था। इजराइली फिल्म निर्माता नादव लपिद ने कहा था कि वह इस बात से परेशान और हैरान थे कि इस फिल्म को कार्यक्रम में दिखाया गया था।
सच के मुकाबले झूठ छोटा होता है
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपेगेंडा बताने पर इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक अनुपम खेर ने ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है। इसके अलावा अनुपम खेर ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से अपनी तस्वीर भी शेयर की थी।

विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को लेकर की थी ये बात
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म को लेकर विवादित बयान देने पर इजराइली फिल्म निर्माता नादव लपिद को सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई थी। अनुपम खेर के बाद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इजरायली फिल्ममेकर पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था- सच सबसे ज्यादा खतरनाक चीज होती है। ये लोगों से झूठ बुलवा सकती है।