
CG NEWS : शिवनंदनपुर में शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई गई
शिवनंदनपुर में शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई गई
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में आज ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के सभी मतदान केंद्रों पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। शिक्षक और संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय ने मतदान केंद्रों पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई साथ वहां उपस्थित सभी लोगों से अपने आसपास के सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की।
इस अवसर पर कन्या प्राथमिक शाला शिवनंदनपुर से प्रधान पाठक दयामणी लकड़ा, मनीषा लकड़ा, नमिता निगम, संजू, बालक प्राथमिक शाला शिवनंदनपुर से प्रधान पाठक सुषमा दत्ता,रेखा दोहरे, माध्यमिक शाला बालक शिवनंदनपुर से प्रधान पाठक अशोक श्रीवास्तव, वंदना तिवारी शशिलता सिंह यास्मीन,दीपमाला, शिवनंदनपुर के पंचायत सचिव विजय कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, ललन सिंह,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तेज कुमारी, रोखिया बेगम, कल्पना मिश्रा,माहेश्वरी टोप्पो ,मुनेश्वरी, नुसरत जहां और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।