
लातेहार :- जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण रामनवमी को लेकर सारे उत्सव पूरी तरीके से फीके रहे ।
जहां प्रशासन की अपील के बाद जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ अधिकांश धार्मिक स्थल पर सन्नाटा पसरा रहा और इक्का-दुक्का श्रद्धालुओं के साथ मंदिर समिति के द्वारा ही पूजा अर्चना करके रामनवमी के झंडे की स्थापना की गई । वहीं सरकार के गाइडलाइन और प्रशासन की अपील के बाद सभी प्रखंड वासियों ने अपने अपने घरों में रहकर रामनवमी की पूजा करके झंडा स्थापना करने का काम किया जहां पूरे विधि विधान से मंदिरों में न जा कर घर मे रह कर पूजा अर्चना करने का काम किया । उधर रामनवमी को लेकर नवरात्रि करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा रामनवमी के मौके पर अपने अपने घरों में हवन करते हुए नौ कन्या पूजन करने का काम किया गया जहां दान कन्या पूजन करने के साथ-साथ कन्याओं को वस्त्र पैसे दान करते हुए मीठा भोजन भी कराया गया और नवरात्रि करने वाले लोगों के द्वारा अपने परिवार के साथ साथ इस बार क्षेत्र में फैले कोरोना के प्रकोप को भी खत्म करने की कामना की गई । वहीं लगातार दूसरे वर्ष भी बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के कारण रामनवमी का झांकी और दुरुस्त प्रखंड के किसी भी क्षेत्र से नहीं निकाला गया जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी रामनवमी अखाड़ा समिति और पूजा समिति के द्वारा जुलूस नहीं निकालने की पहल का स्वागत करते हुए सभी समितियों का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्टर अजय सिन्हा की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]