
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
यूपी में सड़क हादसे में 2 किशोरों की मौत
यूपी में सड़क हादसे में 2 किशोरों की मौत
बदायूं (यूपी), 16 मई सोमवार दोपहर यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो किशोरों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना कोतवाली उझानी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के पास हुई.
पुलिस ने कहा कि विवेक मौर्य (17) और आकाश (19) गंगा नदी में स्नान करने के लिए भागीरथी कछला घाट जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्राली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।