
चंद्रिका प्रसाद को रोजगार के लिए मिला मेट का काम………..
जनदर्शन में 69 लोगों ने बताई समस्या.............
चंद्रिका प्रसाद को रोजगार के लिए मिला मेट का काम………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन के प्रति लोगों में विश्वास की भावना जागी है। लोग अपनी छोटी बड़ी समस्या लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होते हैं। कलेक्टर झा भी बड़ी गंभीरतापूर्वक आम जनता की समस्या को सुनकर उसका निराकरण के लिए अधिकारियों को भेजते हैं। जनदर्शन में कुल 69 लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर झा ने सभी आवेदनों की जांच कर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अड़ची के दिव्यांग चंद्रिका प्रसाद ने जनदर्शन में रोजगार के लिए आवेदन किया। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें उनके ही गांव में तत्काल मनरेगा कार्य में पानी पिलाने का कार्य दिलाया गया।
जनदर्शन में जिले के दूर दूर से ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आये थे। इनमें से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, नाली निर्माण, निजी भूमि पर रोड निर्माण, बिजली विभाग की समस्या, रोड निर्माण की मांग, फौती नामांतरण, बंटवारा से संबंधित शिकायतें थीं। सभी आवेदन पत्रों को त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। जनदर्शन कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता, जिला सीईओ विनय लंगेह, निगम आयुक्त विजय दयाराम, अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।