
Ambikapur News : 3 समितियों का पंजीयन निरस्त………
3 समितियों का पंजीयन निरस्त………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अम्बिकापुर ने बताया है कि जिले की 3 सहकारी समितियों के पंजीयन को निरस्त करने की कार्यवाही हो रही है। इनमें सरगुजा शासकीय कर्मचारी बचत सहकारी समिति, प्राथमिक खनिज सहकारी समिति डिगमा एवं पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण फल सब्जी उत्पादन विपणन प्रक्रिया सहकारी समिति मर्यादित अम्बिकापुर हैं।
इसके लिए परिसमापक एच.एस. यादव ने इन समिति के सदस्यों व लेनदारों-देनदारों को सूचित किया है कि वे यदि किसी प्रकार भी प्रकार को लेना-देना शेष है तो वे इस वैधानिक सूचना के प्रकाशन से 2 माह के अंदर समक्ष साक्ष्य सहित पूर्ण विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अन्यथा यह समझा जाएगा की संबंधित समिति से किसी को किसी भी प्रकार को कोई लेना-देना शेष नहीं है। संबंधित समिति का पंजीयन निरस्त करने के संबंध में अंतिम प्रतिवेदन संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा।







