
चित्रकला प्रतियोगिता में डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
चित्रकला प्रतियोगिता में डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-एस. ई.सी. एल. विश्रामपुर क्षेत्र द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के विद्यार्थियों ने उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से कक्षा आठवीं के विद्यार्थी सुशांत कुमार पटेल ने प्रथम, आयुष सिंह ने द्वितीय और तस्मिया परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग से कक्षा नवमी के विद्यार्थी मान्यता जायसवाल ने प्रथम, शालिनी खत्री ने द्वितीय एवं आस्था सिंह ने तृतीय स्थानः अर्जित किया। दोनों ही वर्गों से निंदा खान, अंशिका सिंह राशि विश्वकर्मा एवं सिया अग्रवाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को एस.ई. सी. एल. बिश्रामपुर क्षेत्र प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस. ई. सी. एल. बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक ने चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत की परवाह किए बिना अवश्य शामिल होना चाहिए। पूर्ण लगन और कड़ी मेहनत करें तो किसी भी लक्ष्य को जीता जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ की।