
Surjpur News: डी .ए. वी. पब्लिक स्कूली राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा स्वच्छता कार्य
Surjpur News: डी .ए. वी. पब्लिक स्कूली राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा स्वच्छता कार्य
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर-डी ए० वी. पब्लिक स्कूली राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा स्वच्छता कार्य के तहत व्यापक स्तर पर स्वक्षता अभियान चलाया गया
स्थानीय डी०ए०वी. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय •प्राचार्य आर जे के रेड्डी के कुशल मार्गदर्शन तथा रा.से.यो. 28 नवंबर • कार्यक्रम अधिकारी एल.आर साहू, समिति के सदस्य क्रीड़ा शिक्षक श्री पी के वैद्य व खेल शिक्षिका श्रीमती चित्रावती मिश्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय के प्रवेश द्वार और बाहरी बिभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य क्रम चलाया गया जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस अक्सर पर विद्यालय प्राचार्य व ए. आरओ जोन आई (1) आर. जे. के. रेड्डी ने कहा कि स्वच्छता को हमारे जीवन का अनिवार्य अंग बना लेना चाहिए व्यक्ति को स्वयं के साथ-साथ घर के आस-पास, विद्यालय, अस्पताल, पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखने के प्रति जागरुक होना जरूरी है। स्वच्छता अपना से ही हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं और पर्यावरण को भी स्वच्छ रख सकते