
श्रमिक संगठन एटक ने एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में हल्ला बोल किया प्रदर्शन
श्रमिक संगठन एटक ने एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में हल्ला बोल किया प्रदर्शन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के तत्वधान में एसईसीएल मुख्यालय के समक्ष हल्ला बोल आन्दोलन किया जिसमे बिश्रामपुर क्षेत्र के 250 कर्मचारी और ठेका मजदूरों ने हिस्सा लिया
गुप्त गुप्त आंदोलन से लौटे संगठन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 5 हजार कर्मचारियों ने एसईसीएल मुख्यालय का घेराव कर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता में विशाल आमसभा हुई।इस अवसर पर प्रमुख वक्ता व मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित एटक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई के सदस्य कामरेड रविंद्र कुमार ने बताया कि भारत सरकार सार्वजनिक उद्योग को बेच रही है मोदी सरकार किसानों मजदूरों छोटे व्यापारियों के ऊपर कहर ढा रही है। महंगाई चरम पर है जनता की आवाज को दरकिनार कर सरकार आरएसएसके एजेंडे पर काम कर रही है अग्निवीर की भर्ती उसी एजेंडे का एक हिस्सा है। सरकार ने रेल भेल तेल हवाई अड्डा सब कुछ भेज दिया कोयला खदान भी बेच रही है विरोध करने वालों के खिलाफ ईडी सीबीआई सरकार लगा देती है। आजादी की लड़ाई में हिंदू मुसलमान सिख ईसाई सभी ने बलिदान दिया है एक प्रश्न के उत्तर में कामरेड रमेंद्र कुमार ने कहा जेबीसीसीआई का फैसला हम जल्दी कराने के पक्ष में हैं उन्होंने कोयला मजदूरों से कहा एटक हमेशा से लड़ाई की पक्षधर है उसी की वजह से कोयला उद्योग एवं कोयला उद्योग में काम करने वाले मजदूर महफूज हैं। 20 बंद कोयला खदानों को निजी मालिकों को देना कोयला उद्योग के निजी करण का एक नमूना है।
एसकेएमएस के महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा भारत सरकार कि कोयला उद्योग का निजीकरण करना 11 वां वेतन समझौता में हिला हवाली करना कर्मचारियों के पदोन्नत में बाधा पहुंचाना पैरामेडिकल स्टाफ नर्स माइनिंग सरदार ओवरमैन की सीधी भर्ती नहीं करना सेवानिवृत्त के दिन ही कर्मचारियों को सीएमपीएफ एवं ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं करना ठेका श्रमिकों को एचपी सी वेज का भुगतान नहीं करना सालाना छुट्टी एवं सिक नहीं देना ड्रेस के लिए अधिकृत कर्मचारियों को ड्रेस मुहैया नहीं कराना शुद्ध पानी पीने का इंतजाम करना खदानों मैं वेंटिलेशन ठीक रखना नई खदानों को खोलना 940 प्रारंभ करना आश्रित रोजगार मे पुत्री को भी रोस्टर में रखकर रोजगार देना 1 जनवरी 2017 से 20 लाख ग्रेच्युटी का भुगतान करना।
सीएमडी एसईसीएल को संबोधित 38 सुत्रीय मांगपत्र महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासनिक को सौपा गया। एसईसीएल बिलासपुर में संपन्न हुए हल्ला बोल कार्यक्रम में बिश्रामपुर क्षेत्र से एसकेएमएस एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल, सचिव पंकज गर्ग, व्ही सी जैन, कामदेव सिंह, हरगोविंद सिंह, विनोद सिंह, वेणुगोपाल, हरेंद्र सिंह, तैयब अली,मनोज कुमार, पीएन सिंह, मुरली भाई, रामचंद्र, रंजीत मिश्रा, नंदकिशोर, सहित 250 कर्मचारियों ने शिरकत किया।