छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

fit-cop fit-city के तहत Fitness – Hike कार्यक्रम का आयोजन।

fit-cop fit-city के तहत Fitness – Hike कार्यक्रम का आयोजन।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे चलाया जा रहा अभियान।

fit-cop fit-city कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारीयों /कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ करना है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से) के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे fit-cop fit-city कार्यक्रम के तहत दिनांक 31.07.2022, दिन रविवार को प्रातः 05:30 बजे Fitness Hike कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्टेडियम अंबिकापुर से ऑक्सीजन पार्क तक किया जाना है। ऑक्सीजन पार्क मे ही फिट-कॉप फिट-सिटी के निर्धारित कार्यक्रम किये जायेंगे। आयोजन में आम नागरिक भी हिस्सा ले सकते हैं। Fitness – Hike में अच्छा करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आमनागरिकों से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेवें और कार्यक्रम को सफल बनावे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!