
fit-cop fit-city के तहत Fitness – Hike कार्यक्रम का आयोजन।
fit-cop fit-city के तहत Fitness – Hike कार्यक्रम का आयोजन।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे चलाया जा रहा अभियान।
fit-cop fit-city कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारीयों /कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ करना है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से) के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे fit-cop fit-city कार्यक्रम के तहत दिनांक 31.07.2022, दिन रविवार को प्रातः 05:30 बजे Fitness Hike कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्टेडियम अंबिकापुर से ऑक्सीजन पार्क तक किया जाना है। ऑक्सीजन पार्क मे ही फिट-कॉप फिट-सिटी के निर्धारित कार्यक्रम किये जायेंगे। आयोजन में आम नागरिक भी हिस्सा ले सकते हैं। Fitness – Hike में अच्छा करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आमनागरिकों से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेवें और कार्यक्रम को सफल बनावे।