छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

मोहर्रम मातमी पर्व पर ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति की मांग

मोहर्रम मातमी पर्व पर ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति की मांग

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

गुलशन ए मुस्तफा कमेटी सतपता ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – एसडीएम को लिखे ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने उल्लेख किया है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम ताजिया का त्योहार श्रद्धापर्व मनाने जा रहा है जिसके तहत ताजिए जुलूस के लिए प्रशासनिक अनुमति की जरूरत है। ज्ञापन में आगे उल्लेख है कि ग्राम के सभी जाति समुदाय मिलकर परंपरागत ढंग से लगभग 250 वर्षों से मनाते आ रहे हैं इस वर्ष भी मनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है 07.08.2022 दिन रविवार को छोटी चौंकी इमाम बड़ा कदम्बी चौक में रात को लगभग 09 बजे रखी जायेगी तथा रात में लगभग 12.30 बजे मुहल्ले के अंदर गश्ती घुमाकर वापस इमाम बड़ा कदम्बी चौक मेंरखी जायेगी। ,8.08.2022 दिन सोमवार रात 09 बजे ताजीया इमाम बड़ा कदम्बी चौक पर रखी जायेगी और मातमी कार्यक्रम के साथ फातिहा नियाज किया जायेगा तथा रात में 2 बजे ताजीया मुहल्ले के अंदर गश्ती घुमाकर वापस 3 बजे इमाम बड़ा कदम्बी चौक पर रखी जायेगी।9.08.2022 दिन मंगलवार को दोपहर बजे चीक तोड़कर ताजीया बड़ी जुलूस के साथ मुहल्ले में घुमाते हुए, एकान्त होटल होते हुए, मेन रोड होते हुए, सतपता राईस मिल होते हुए शिकारी रोड होते हुए ग्राम कुंजनगर होते हुए जयनगर थाना के पास लगभग 4 से 04.30 बजे तक जयनगर के ताजीया के साथ मिलान किया जायेगा। इसके बाद वहां से दोनों ताजीया जुलूस साथ मिलकर अवराडुग के ताजीया से मिलान होगा इसके पश्चात् अम्बेडकर चौक से विश्रामपुर ताजीया कमेटी से लगभग 7 बजे ताजीया मिलान का कार्यक्रम होगा, इसके पश्चात् जुलूस विश्रामपुर मेन रोड होते हुए बस स्टैण्ड बिश्रामपुर तक आएंगे फिर ग्राम सतपता का कदम्बी ताजीया वापस मेन रोड होते हुए सतपता शांति राईस मिल होते हुए कब्रिस्तान (कर्बला ) में जाकर ताजीया का फूल माला दफन कर कार्यक्रम का समापन किया जावेगा।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

इस जुलूस में कार्यक्रम में खेल का भी आयोजन किया जाता है, इसलिए खेल प्रदर्शन के लिए लाठी डण्डा तलवार का प्रयोग किया जायेगा तथा शहिदी नात गाना बजाने एवं नारा लगाने के लिए साउण्ड
सिस्टम (डी.जे.) का भी प्रयोग किया जायेगा। अतः इसकी अनुमति की जरूरत है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!