
सरगुजा जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज तिरंगे को दी सलामी।
75 वां स्वतंत्रता दिवस
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में समारोह आयोजित कर किया गया कार्यक्रम।
माननीय मंत्री श्री टी.एस.सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम।
सरगुजा जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज तिरंगे को दी सलामी।
सरगुजा जिला मुख्यालय में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित समारोह में सर्वप्रथम सरगुजा जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) को परेड कमांडर के नेतृत्व में सलामी दी गई बाद पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) को परेड कमांडर द्वारा सलामी दी गई
इसी क्रम में परेड कमांडर डॉ प्रशांत देवांगन द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंह देव को राष्ट्रीय सेल्यूट दिया गया एवं माननीय मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई।
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की सलामी पश्चात सरगुजा जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ( भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के (भा.पु.से.) द्वारा माननीय मुख्य अतिथि महोदय को परेड के निरीक्षण हेतु आमंत्रित किया गया जो माननीय मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण पश्चात माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया गया एवं संदेश वाचन के बाद शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े गए,
परेड कमांडर डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में परेड मार्च पास्ट किया गया, परेड समाप्ति पश्चात सभी परेड कमांडर से माननीय मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया एवं शहीद परिवारों का सर्वोच्च बलिदान हेतु साल श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।
शहीदो के परिवारों के सम्मान के पश्चात सरगुजा जिले में विशिष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारीयों /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
आजादी के 75 वी वर्षगांठ के समारोह में श्री अजय अग्रवाल ( उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय कार्यक्रम ), श्री बाल कृष्ण पाठक ( अध्यक्ष औषधि पादप बोर्ड ),श्री विनय कुमार लंगेह( जिला पंचायत सीईओ), सुश्री प्रतिष्ठा ममगई( आयुक्त नगर निगम अंबिकापुर), श्री पंकज कमल( डीएफओ सरगुजा ) एवं सरगुजा जिले के सभी विभागों के समस्त अधिकारी /कर्मचारी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाएं एवं काफी संख्या में आम नागरिक शामिल रहे।