कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने प्रशासन पहुंच रहा लोगो के घर-घर तक: सांसद महंत

सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम अंतर्गत भिलाईबाजार शिविर में आठ हजार से अधिक लोगों को विभिन्न सेवाओं का मिला लाभ चार भूविस्थापितों को भी मिली नौकरी, शिविर मे दिया गया नियुक्ति पत्र ग्रामीणों को फौती, नामांतरण, किसान किताब, राशन कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र शिविर स्थल में ही प्रदान किया गया

कोरबा : नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने प्रशासन पहुंच रहा लोगो के घर-घर तक: सांसद महंत

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एक ही दिन में आठ हजार 213 लोगों को फौती, नामांतरण, राशन कार्ड, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड आदि शिविर स्थल में ही बनाकर ग्रामीणों को दी गई। शिविर में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा एवं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू भी शामिल हुई। शिविर में एस.ई.सी.एल. कुसमुण्डा अंतर्गत भूविस्थापित परिवारो के चार लोगो को नौकरी मिल गयी। उन्हे शिविर मे सांसद श्रीमती महंत के हाथो नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। एस.ई.सी.एल. कुसमुण्डा मे नौकरी पाने वालो में ग्राम जटराज के दाताराम, विरेन्द्र कुमार, श्रीराम पटेल एवं प्रदीप कुमार पटेल शामिल है। सांसद श्रीमती महंत ने शिविर में शामिल जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत साइकिलों का वितरण किया। साथ ही दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, महिला समूहों को ऋण का चेक किसानों को कृषि उपकरण, मछली जाल, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड आदि प्रदान किया। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत् जिला प्रशासन लोगो के घर-घर तक पहुंचकर नागरिको के विभिन्न समस्याओं का समाधान कर रहा है। उन्होने कहा कि नागरिकों को पहले छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए भी दूर-दूर तक जाकर कार्यालयों के चक्कर काटने पडते थे। अब शिविर के माध्यम से एक ही जगह पर सभी शासकीय सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने शासन की योजनाओं को गंभीरता से जिले में क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती साहू को बधाई दी। पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा ने कहा कि पहले शिविरो में समस्याएं ली जाती थी और बाद में निराकरण किया जाता था। अब प्रशासन द्वारा रणनीति बनाकर लोगोे के घर-घर जाकर समस्याआंे की पहचान की जा रही है और उन्हे शिविर के माध्यम से सेवाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 15 दिन पहले गांव-गांव जाकर लोगो के समस्याओं का सर्वे करके समस्याओं का समाधान कर उन्हे राहत दिलाने की पहल अनुकरणीय है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने समाधान शिविर में सेवाओं का लाभ लेने आए नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत राशन कार्ड, पंेशन, किसान किताब जाति प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, वनाधिकार पट्टा, दिव्यांगता प्रमाण पत्र का लाभ सभी पात्र लोगों को देना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, एस.डी.एम. कटघोरा श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर, जनप्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्री हरीश परसाई, आस-पास पंचायतों के सरपंच गण, समस्त विभागीय अधिकारीगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम में 21 पंचायतों के आठ हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित- भिलाईबाजार में आयोजित सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों के राशन, पेंशन, मजदूर कार्ड आदि से संबंधित लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया गया। शिविर के पहले नागरिकोे से उनकी समस्याओं से संबंधित घर-घर सर्वे करके आवेदन लिए गए थे। आवेदनों के निराकरण पश्चात सेवाओं के दस्तावेजों को शिविर स्थल में ही ग्रामीणों को दिए गए। समाधान शिविर में भिलाईबाजार क्लस्टर के अंतर्गत 21 ग्राम पंचायतों के आठ हजार 213 नागरिकगण सेवाओं का लाभ लिए। शिविर में विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर स्थल में राजस्व विभाग के अंतर्गत मुआवजा प्रकरण, वनाधिकार पट्टे का वितरण, फौती नामांतरण, किसान किताब, सीमांकन एवं डिजिटल हस्ताक्षरित बी-1 वितरण आदि के 1781 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला पंचायत मनरेगा के अंतर्गत 324 हितग्राहियों का जॉब कार्ड बनाकर दिया गया। जिससे 972 नागरिक लाभान्वित हुए। एन.आर.एल.एम. अंतर्गत बैंक ऋण, टी सर्ट एवं टोपी एवं बैग वितरण के माध्यम से 27 हितग्राही लाभान्वित हुए। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 150 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि दी गई है। इस प्रकार जिला पंचायत अंतर्गत एक हजार 149 हितग्राही लाभान्वित हुए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 62 हितग्राहियों को दिव्यांग उपकरण, 213 लोगो को सामाजिक सहायता पेंशन एवं पांच हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया। खाद्य विभाग अंतर्गत एक हजार 777 हितग्राहियों के नवीन राशन कार्ड, राशन कार्ड में संशोधन, नामिनी सुविधा एवं दिव्यांग, बुजुर्गाे का राशन कार्ड निर्माण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 111 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड, गंभीर बीमारी से पीडित मरीज का चिन्हाकन, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण, कोविड जांच, कोविड टीकाकरण एवं सिकलसेल जांच एवं उपचार के तहत कुल एक हजार एक हजार 690 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। आदिवासी विभाग अंतर्गत स्थायी जाति और निवास प्रमाण तथा छात्रावास-आश्रमों मंे प्रवेश के तहत कुल 61 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। श्रम विभाग के अंतर्गत 282 हितग्राहियों का ई-श्रम कार्ड एवं 197 हितग्राही पंजीयन किया गया। कृषि विभाग द्वारा 197 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, पावर वीडर, पंप, स्प्रेयर, वर्मी कम्पोस्ट, मक्का बीज एवं मिनी राइस मिल का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा 184 जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, 21 बच्चों को आवश्यक उपकरण एवं 45 छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण किया गया। पशुधन विभाग द्वारा 19 हितग्राहियों को पशुओं के लिए मिनरल चारा, बैकयार्ड कुक्कुट का वितरण किया गया एवं मछली पालन विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आईसबाक्स का वितरण किया गया। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 30, क्रेडा विभाग द्वारा 08 एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 132 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। बिजली विभाग द्वारा 159 लोगों को लाभान्वित किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 99 हितग्राहियों को अल्पकालीन कृषि ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लाभान्वित किया गया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!