
दो दिनों से बछिया चढ़ी रही 45 फीट ऊंची पानी की टंकी पर उत्साह युवाओं ने बमुश्किल नीचे उतारा
दो दिनों से बछिया चढ़ी रही 45 फीट ऊंची पानी की टंकी पर उत्साह युवाओं ने बमुश्किल नीचे उतारा
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- 45 फीट ऊंची पानी की टंकी पर 2 दिनों से गाय की बछिया चढ़ी रही बमुश्किल से युवाओं ने उसे नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल विश्रामपुर सीजीएमक्यू कॉलोनी स्थित 45 फीट ऊंची पानी टंकी पर गाय की बछिया टंकी का नीचे लगा दरवाजा खुला होने के कारण सीढ़ी के सहारे चढ़ तो गई परंतु उतरने का पूरा प्रयास कर रही थी परंतु 2 दिनों उतर नही पा रही थी जिस पर युवाओं की नजर पड़ी । उत्साही युवा आकाश सोनी, विशाल सिंह, नाजिर खान आदि ने बहुत मुश्किल से धीरे-धीरे सूझबूझ के साथ गाय की बछिया को सकुशल नीचे उतारा। मोहल्ला वासियों ने बताया कि एसईसीएल बिश्रामपुर कॉलोनी में पानी आपूर्ति करने वाला वाल मैन की लापरवाही का ये परिणाम है। वाल मैन पानी आपूर्ति हेतु टंकी के निचले हिस्से में लगा दरवाजा खुला छोड़ दिया जिससे गाय की बछिया टंकी पर चढ़ गई, यदि युवकों द्वारा सूझबूझ के साथ नही उतारी जाती तो एक दुखद घटना हो सकती थी। वाल मैन द्वारा हमेशा पानी आपूर्ति हेतु टंकी के नीचे लगा दरवाजा खोल दिया जाता है और कभी बंद नहीं किया जाता इस कारण से बछिया चढ़ गई यदि मोहल्ले के किसी छोटे बच्चे चढ़कर गिर जाते तो क्या होता यह सोच कर शहरी सिहर उठता है मोहल्ले वासियों ने वाल मैन खिलाफ प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की है।