
कटघोरा जवाली दीपिका चाकाबुडा मार्ग अनदेखी के अभाव में हुई जर्जर, नहीं है कोई सुध लेने वाला, धूल के गुब्बारों से राहगीर हो रहे हैं हलाकान..
कोरबा/कटघोरा : कटघोरा दीपका चाकाबुड़ा जवाली मार्ग का निर्माण कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क पर उड़ती धूल के गुबार से लोग परेशान हो रहे है।भारी वाहनों के निकलने के कारण धूल के गुबार उड़ रहे है। पैदल और बाइक सवारों का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे जो घर बने हुए है, उन घरों में धूल की परत जम गई है। सड़क पानी का छिड़काव करने के लिए कई बार कंपनी के कर्मचारियों को जानकारी दी गई। उसके बाद भी पानी का छिड़काव नही किया जा रहा है चाकाबुड़ा निवासी जितेंद्र जोशी का कहना है, कि लगातार वाहनों की आवाजाही से धूल का गुब्बार उड़ता है, वाहन गुजरते हैं धूल 100 से 200 मीटर दूर तक उड़ता है और रास्ता नहीं दिखाई देती है, सड़क का धूल उड़कर घरों के भीतर पहुंच रही है। धूल से घर कपड़े घरेलू सामान खाद्य सामग्री भी खराब हो रहे हैं। कई बाइक सवार, साइकिल सवार धूल उड़ने से धूल आंखों में घुस जाता है ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]