
• पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे ली गई अपराध समीक्षा बैठक।
• चोरी के आरोपियों पर निगाह रखने मॉनिटरिंग के जरिये डाटाबेस बनाने हेतु निर्देशित।
• चोरी के शातिर आरोपियों के ज़मानत निरस्तीकरण की प्रक्रिया करने हेतु निर्देशित।
• सीतापुर के गंभीर प्रकरण मे फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा 10000 नगद का इनाम किया गया घोषित।
• मालखाना के भौतिक सत्यापन हेतु राजपात्रित अधिकारियो को दिए गए दिशा निर्देश।
• त्वरित कार्यवाही कर आमजनता का भरोसा हासिल करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश।
आज दिनांक को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे समस्त राजपत्रित अधिकारियो, थाना /चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई, अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शहर मे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही वाहनो पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई साथ ही सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को लगातार सघन चेकिंग कर, बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनो पर कार्यवाही कर आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए, बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा लंबित प्रकरणो की समीक्षा, लंबित मर्ग, शिकायत जांच निकाल, गुम इंसान, के सम्बन्ध मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, समंस वारंट की स्तिथि मे प्रसन्नता जाहिर की गई,समस्त थाना के मालखाना मे जप्तसुदा सम्पती के भौतिक सत्यापन हेतु निर्देश दिए गए साथ ही अवैध मादक पदार्थों की खरीद बिक्री करने वाले शातिर तस्करो पर अधिक से अधिक कार्यवाही कर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया, समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को रात्रि गस्त के दौरान ड्यूटी मे तैनात अधिकारियो कर्मचारियों को सजग रहकर पेट्रोलिंग करने एवं संदिग्धो पर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा छोटे से छोटे मामलो मे भी थाना/ चौकी स्तर पर त्वरित कार्यवाही कर हर संभव मदद कर आमजनता का विस्वास पुलिस पर बढ़ाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही चोरी के मामलो मे आरोपियों एवं उनसे सम्बंधित जानकारियों, घटना मे प्रयुक्त वाहनो का डाटाबेस रखने, चोरी के मामलो मे ज़मानत पर चल रहे आरोपियों पर निगाह रखने न्यायालय मे आरोपी के वर्तमान प्रकरण का व्योरा न्यायालय मे पेश कर ज़मानत निरस्तीकरण करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थाना सीतापुर के 394,34 आईपीसी 25,27 आर्म्स एक्ट मे फरार चल रहे आरोपी के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा फरार आरोपी की जानकारी एवं गिरफ़्तारी मे महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले पुलिस टीम या आमनागरिक को 10000 नगद इनाम देने हेतु घोषणा किया गया, साथ ही थाना सीतापुर क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी सीतापुर को नगर पंचायत से समन्वय कर सीसीटीवी लगाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.), अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एस एस पैकरा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात ईमानुवेल लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको,थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फ़िरदौशी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।