
ओमिनी कार चालक ने किशोरी को कुचल दी मौके पर दर्दनाक मौत
ओमिनी कार चालक ने किशोरी को कुचल दी मौके पर दर्दनाक मौत
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- घर के सामने बैठी किशोरी को ओमनी कार ने कुचल दिया आरोपी चालक मौके से फरार इस दुर्घटना में किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर पुलिस थाना के करंजी चौकी अंतर्गत ग्राम खरसुरा निवासी अड़सठ मानिकपुरी की 23 वर्षीय पुत्री रीता मानिकपुरी अपने घर के सामने चबूतरे भीतका पर बैठी थी इसी बीच ओ मिनी कार क्रमांक सीजी 10 ए एक्यू 3465 का चालक ग्राम खरसूरा निवासी प्रदीप उर्फ चुन्नू ने चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया ।इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतिका रीता मानिकपुरी के परिजनों को लगी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका को ओमनी कार के नीचे से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।इस घटना से ग्राम खरसूरा में आक्रोश है पुलिस ने इस मामले में आरोपी चुन्नू के खिलाफ धारा 304 ए कायम कर वाहन को जप्त करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है