राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कार्यक्रम

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर: पूरे देश के बच्चों के बौद्धिक स्तर को जानने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण प्रत्येक 3 साल मैं कराया जाता है।इसके लिए 12 नवंबर को पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण नाम से कक्षा तीसरी पांचवी आठवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा जिसमें पर्यवेक्षण का काम अन्य संस्थाओं के पर्यवेक्षकों के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है।
सूरजपुर जिले में भी जिला शिक्षा अधिकारी श्री वी.के. राय एवं जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियां प्रत्येक विद्यालय में जोर शोर से चल रही है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए संकुल स्तर से लेकर जिले स्तर के अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण भी कर रहे हैं।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के जिला नोडल अधिकारी गौरी शंकर पांडेय ने बताया कि सूरजपुर जिले को पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल स्थान पर लाने के लिए पूरे जिले में स्कूल के शिक्षक से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी इस कार्य में लगे हुए है बच्चों की तैयारियां किस प्रकार से चल रही है इसे जांचने के पूरे सूरजपुर जिले में एक साथ दिनांक 21 अक्टूबर को 11:00 से 1:00 बजे तक प्रथम मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। मॉक टेस्ट हो जाने के पश्चात 22 अक्टूबर तक ओएमआर शीट की जांच पूर्ण कर लेनी है एवं जिले से भेजे जाने वाले गूगल फॉर्म में मॉक टेस्ट संबंधित जानकारियों की प्रविष्टि भी कर लेनी है।










